उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2024 | उत्तराखंड राशन कार्ड नयी सूची 2024 | APL BPL लिस्ट

On

नयी उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2024APL BPL लिस्ट : दोस्‍तों, आज हम उत्‍तर प्रदेश की सीमा से सटे हुये एक पहाड़ी राज्‍य की राशन प्रणाली तथा राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें? इस बारे में विस्‍तार से बताने जा रहे हैं। राष्‍ट्रीय खाद्ध सुरक्षा कानून (NFSA) लागू होने के बाद इस राज्‍य में भी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिये सस्‍ती दर पर खाद्धान्‍न वितरण का काम बड़े पैमाने पर किया जाता है।

इस खाद्धान्‍न को हासिल करने के लिये राज्‍य लोगों के पास एक लीगल राशन कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है, इसके अलावा उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में शामिल होना चाहिये। यदि आप उत्तराखंड में लीगल राशन कार्ड धारक हैं, तो आप यह जरूर सुनिश्चित करें कि आपका नाम उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2024 में मौजूद है अथवा नहीं।

Read More लिव इन में रह रहे बालिग युगल और पीसीएस अफसर की गिरफ्तारी पर रोक

इसलिये आज हम आपको उत्तराखंड राशन कार्ड सूची 2024 में ऑनलाइन नाम चेक करने का तरीका विस्‍तार से बताने जा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही अपना नाम उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्‍ट में देख पाएंगें।

Read More Kisan Credit Card Yojana Apply Online: ऐसे करे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

योजना का नाम उत्तराखंड राशन कार्ड
मुख्य बिंदु उत्तराखंड राशन कार्ड में नाम की जाँच कैसे करें?
प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://fcs.uk.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर

1800 180 2000

Read More PM Kisan Nidhi 19th Installment, Eligibility, Benefits, Apply Online

Uttarakhand Ration Card List Kaise Dekhe – उत्तराखंड राशन कार्ड नयी सूची 2024

यदि आप उत्तराखंड राज्‍य में Online Uttarakhand Ration Card List में अपना नाम खोजना चाहते हैं, तो आपको इसके लिये सबसे पहले Department of Food, Civil Supplies & Consumer Affairs, Government of Uttarakhand की आधिकारिक वेबसाइट fcs.uk.gov.in पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Department of Food, Civil Supplies & Consumer Affairs Uttarakhand की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

  • यहां आपको Left Side में नीचे की ओर Ration Card Details का एक Option दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • राशन कार्ड डीटेल करने के बाद एक Pop Up विंडो खुलती है। जिसमें आपसे एक कैप्‍चा इमेज के अक्षर बॉक्‍स में भरने को बोला जाता है। आप कैप्‍चा इमेज देख कर अक्षर Fill करें और फिर Verify पर क्लिक करें।
Reports Section
  • आपके द्धारा इतना करते ही Next Page Open होता है। जोकि Reports से संबंधित होता है।
  • यहां आपको सबसे पहले अपने राज्‍य को Select करना है।
  • इसके बाद आप जिले का चयन करें।
  • अपना DSO चुनें।
  • योजना का प्रकार चुनें।
  • तिथि का चयन करें।
  • रिपोर्ट के नाम को चयन करें।
  • अंत में View Report वाले बटन पर क्लिक करें।
 
  • यदि आप All को सिलेक्‍ट करते हैं तो आप राज्‍य के संपूर्णं जिलों की सूची वाले पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • अब हम यहां रूद्रप्रयाग जिले की लिस्‍ट पर क्लिक कर रहे हैं। आपका संबंध जिस जिले से हो आप उस पर क्लिक करें।
  • रूद्रप्रयाग जिले पर क्लिक करते ही हम Next Page पर पहुंचते हैं। यहां हमें इस जिले से संबंधित सभी तहसीलों का डाटा शो होता है। अब आपका संबंध जिस तहसील से हो, आप उस पर क्लिक करें। जैसे हम यहां ARO जखौली पर क्लिक कर रहे हैं।
 

उत्तराखंड राशन कार्ड नयी सूची 2024 | APL BPL लिस्ट

  • एआरओ जखौली पर क्लिक करते ही हम दूसरे पेज पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको इस तहसील से सबंधित पूरा डाटा शो होता है।
  • यहां आपको राशन कार्ड धारकों के नाम, राशन कार्ड नंबर, SFY / AAy / PPH राशन कार्ड से संबंधित पूरा ब्‍यौरा दिखाई पड़ता है।
 
  • इस पेज पर कोटेदार के नाम तथा दुकान का पूरा ब्‍यौरा मौजूद है। अब आपका राशन जिस कोटेदार की दुकान से मिलता है। आप उसके सामने दिये गये लिंक पर क्लिक करें। जैसे हम यहां प्रेमपाल सिंह पर क्लिक कर रहे हैं।
 

इसके बाद जो पेज शो होता है, उसमें कोटेदार के यहां जितने भी ग्राहक जुड़े हुये हैं, सबके नाम दिखाई देते हैं। यही फाइनल लिस्‍ट है। अब आप यहां अपना नाम इस लिस्‍ट में खोज सकते हैं।

Uttarakhand Ration Card List Grievance Redressal से शिकायत दर्ज कैसे करायें?

यदि आपको उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट से संबंधित कोई समस्‍या आ रही है, अथवा आपको कोटेदार आपको हर माह निर्धारित मात्रा में राशन नहीं दे रहा है, तो आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिये उत्तराखंड राज्‍य के खाद्ध एवं रसद विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किये हैं। जिन पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

TPDS (Targeted Public Distribution System) से Related शिकायत नीचे दिये गये टोल फ्री नंबर पर कॉल करके दर्ज करायें

For TPDS Toll-Free Number – 1800 180 2000

Paid Number – 0135 – 2740836

Follow Aman Shanti News @ Google News