LIC Jeevan Shanti Policy: पेंशन की टेंशन होगी खत्म, एक की मृत्यु होने पर दूसरे को मिलेगी पेंशन, जानिए सभी जरूरी बातें

On

LIC Jeevan Shanti Policy : एलआईसी जीवन शांति योजना में निवेश करने से आपको रिटायरमेंट के बाद जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी लिक का नया जीवन शांति प्लान 2023 आपके बेहतर प्लान बन सकता है इस स्कीम के लिए तहत आपको सीमित निवेश में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने न्यू जीवन शांति प्लान के तारों में संशोधन किया है जिसके तहत 5 फरवरी से इस योजना के लिए आवेदन करने वाले नए पस्सेदार को को आप ज्यादा ब्याज मिलेगा

एलआईसी ने यह भी कहा है कि इस योजना के लिए परचेज प्राइस भी बढ़ा दिया गया है अब पॉलिसी को प्रतिदिन ₹1000 के परचेज प्राइस पर 3 से 9.75 तक इंसेंटिव मिल सकता है। यह इंसेंटिव परचेज प्राइस और चुने गए प्रीपेड के आधार पर होता है इस महीने की शुरुआत लिक में खरीद मूल्य के लिए प्रति सहन बढ़ाया था प्रोत्साहन ₹3 से लेकर 9.75 प्रति 1000 रुपए तक या मूल्य और अवध पर निर्भर करता है।

Read More प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार