UP Police भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक
By Satish Kumar
On
Ast News : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण करने हेतु बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा आयोजन केन्द्रों पर कक्षों में सीसीटीवी कैमरे एवं उनके संचालन की स्थिति, कंट्रोल रूम, बच्चों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान आदि सुनिश्चित कराने का दिशा निर्देश दिया।
परीक्षा वाले दिन ट्रैफिक पुलिस तैनात करा दिए जाएं जिससे कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने न पाए। केन्द्रों पर बायोमेट्रिक मशीनों से परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित कराया जाए। सुरक्षा एजेंसियों को हर समय एलर्ट रहने को कहा जाए।