UP Kanpur News : पुलिस आयुक्त महोदय ने किया थाना चौबेपुर का औचक निरीक्षण
By Satish Kumar
On
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नरेट महीने के अंतिम शनिवार को पुलिस आयुक्त महोदय ने किया थाना चौबेपुर का औचक निरीक्षण। अक्टूबर महीने के अंतिम शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार ने थाना चौबेपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने थाना परिसर का विस्तृत भ्रमण कर कार्यालय अभिलेख, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस सिस्टम और परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी को पीड़ितों के साथ सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखने, बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, तथा सभी नागरिकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर शीघ्र निस्तारण किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।