UP News Santkabir Nagar SURYA एकेडमी में सभी छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी की होगी शुरुआत.
UP News Santkabir Nagar ! जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल लगातार छात्र-छात्राओं को उच्च क्वालिटी की शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। तो वहीं एकेडमी में 2 जुलाई से नए सत्र की शुरुआत को लेकर विद्यालय परिवार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। तो वहीं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आज विद्यालय को रंगरोधन और वॉल पेंटिंग कमरों से लैस किया गया।
इस दौरान एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को उच्च क्वालिटी की शिक्षा देने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं उन्होंने कहा कि छात्रों को कला के आध्यात्मिक ज्ञान के लिए रंगरोधन और वॉल पेंटिंग से कमऱो को लैस करते हुए उन्हें शिक्षित करने का काम किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि आगामी 2 जुलाई से नए सत्र की शुरुआत शुरू हो रही है सभी छात्र जल्द से जल्द विद्यालय में पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर ले जिससे वह आगामी कक्षाओं में प्रवेश कर अपने पठन-पाठन का कार्य सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि दसवीं में पास 11वीं प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं में को प्रबंध तंत्र निशुल्क टेबलेट वितरण करेगा।