मेहंदीपुर धाम में हुआ होलिका दहन: वैदिक मंत्रोच्चार से महंत डॉ. नरेशपुरी ने की पूजा-अर्चना, जयकारों से गूंज रहा बालाजी दरबार
By Mandola News
On
राजस्थान,दौसा ! मेहंदीपुर बालाजी में बीती रात मंदिर ट्रस्ट द्वारा होलिका दहन का आयोजन किया गया। इसके लिए टोडाभीम रोड स्थित बस स्टैंड परिसर में बंदोबस्त किए गए थे, जहां शाम से ही श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया था।
Read More Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर हादसा, ट्रक ने लो फ्लोर बस को मारी टक्कर; 10 लोग हुए घायल
होलिका दहन के लिए विशालकाय मैदान श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते छोटा पड़ गया। श्रद्धालुओं ने नारियलो की आहुति देकर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। भीड़ को देखते हुए गंगापुर जिला पुलिस व बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए।
Tags balaji mandir