APAAR ID: देश के हर एक छात्र की बनेगी अपार आईडी, होंगे दो बड़े फायदे, सरकार की नई स्कीम क्या है

On

APAAR ID Government Scheme for Students: राजकीय एवं निजी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स की जानकारी एक क्लिक में निकल सकेगी। इतना ही नहीं, अगर किसी छात्र की मार्कशीट या अन्य दस्तावेज खो गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। छात्रों की अपार आईडी (ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्टर- APAAR ID) बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह योजना वन नेशन वन आईडी के तहत चलाई जा रही है।

अपार आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट apaar.education.gov.in है। इसी साइट पर स्टूडेंट्स की अपार आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना है। हालांकि ये प्रक्रिया स्कूलों द्वारा पूरी की जानी है। आप जान लें इस आई-कार्ड के फायदे।

Read More How The APAAR Card Works: Answers to All Your Questions About This Student ID

डुप्लीकेट दस्तावेज बनाने में परेशानी नहीं

कई बार छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज खो जाते हैं। डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट्स बनवाने में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हरियाणा बोर्ड की बात करें तो कई बार भिवानी स्थित HBSE Board कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज बना पाते हैं। अपार आईडी बनने के बाद छात्रों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसमें सब कुछ उपलब्ध होगा।

Read More APAAR ID Registration (Apply Online) apaar.education.gov.in, Card Download

इस योजना का लाभ अकेले हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब पौने दो लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा। जिले में 376 राजकीय विद्यालय हैं। इसके अलावा करीब हजार प्राइवेट स्कूल हैं। अपार आईडी दोनों में बनाई जानी है। इसमें मॉडल संस्कृति पीएमश्री स्कूल भी शामिल होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को शैक्षिक दस्तावेजों में पारदर्शिता लाना है।

बंद होगा फर्जीवाड़ा

पूरा रेकॉर्ड अपार आईडी में होने से फर्जीवाड़े की संभावनाएं बंद हो जाएंगी। लोग अब चाह कर भी फर्जी दस्तावेज नहीं बनवा पाएंगे। इससे पारदर्शिता आएगी। कई बार लोग नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाकर नौकरी प्राप्त कर लेते हैं। ऐसे में योग्य उम्मीदवार रोजगार से वंचित रह जाते हैं। APAAR ID के जरिए नियोक्ता एक क्लिक में उम्मीदवार की सारी जानकारी देख सकेंगे और सही उम्मीदवार का चुनाव कर सकेंगे।

अपार आईडी क्या है?

योजना के अनुसार भारत सरकार की ओर से प्रत्येक छात्रों को 12 अंकों का एक यूनिक नंबर जारी किया जाएगा। इस अपार आईडी में छात्रों की पढ़ाई से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसमें मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम पीटीएम उपस्थिति सहित अन्य जानकारी भी रहेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अजीत सिंह ने कहा, 'नई शिक्षा नीति 2020 में वन नेशन वन आईडी पर जोर दिया गया है। इसके तहत अपार आईडी बनाने के निर्देश जारी किए हैं। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दे दिए गए हैं कि इस दिशा में कार्य किया जाए। छात्रों को दस्तावेज खो जाने या किसी कारण फटने या जल जाने की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। अपार आईडी में छात्रों को डिजिटल कॉपी उपलब्ध रहेगी।

Follow Aman Shanti News @ Google News