Bihar sports mashal registration : रजिस्ट्रेशन, यहां देखें है आवेदन की अंतिम तारीख
Bihar sports mashal registration : बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग की ओर से लगातार कुछ न कुछ नया करने की कोशिश जारी है. यहां भी बच्चों का भी खेल के क्षेत्र में आगे लाया जाए. इसी कड़ी में खेल विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मिडिल, उच्च और उच्चतर विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किए जाने हेतु मशाल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में पांच विधाएं बालक और बालिका के लिए होगी. जिसमें एथलेटिक्स, साइकलिंग, कबड्डी फुटबॉल और वॉलीबॉल खेल को शामिल है.
विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक मसाल प्रतियोगिता के लिए तिथियां अलग अलग जारी हुई है. विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता 7 से 9 जनवरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा. वहीं, 15 जनवरी से 17 जनवरी के बीच संकुल स्तर की प्रतियोगिता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और संकुल स्तर के प्रधानाध्यापक के देखरेख में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता 20 से 23 जनवरी तक आयोजित होगी.
प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड स्तर पर नामित नोडल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी. वहीं, 4 से 7 फरवरी तक जिला स्तर की प्रतियोगिता जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला खेल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी. मसाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर दिनांक 26 से 28 दिसंबर तक सभी प्रखंडों का प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा सफलतापूर्वक संचालन किया गया है.