Mashal 2025 bihar registration : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू , जाने क्या है पात्रता
Mashal, bihar 2024 -25 योजना के तहत स्कूल स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों के चयन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
इसके साथ ही अलग-अलग खेलों के लिए ट्रायल आयोजित किया जायेगा. रनिंग के लिए बैटरी टेस्ट में 60 शटल रन, वर्टिकल जंप, स्टैंड ब्रॉड जंप, 30 मीटर स्प्रिंट, 800 मीटर रन को शामिल किया गया है. बैटरी टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का ही विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए चयन किया जायेगा. स्कूल स्तर पर चयनित खिलाड़ी संकुल और जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. खिलाड़ियों का चयन क्रिकेट बॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, मेजरिंग टेप आदि खेल के लिए किया जायेगा.
इसके लिए विद्यालय स्तर पर छह हजार प्रति विद्यालय, 5500 प्रति संकुल और 10 हजार रुपये प्रति प्रखंड स्तर पर खर्च किये जायेंगे. यह राशि खेल सामग्री के अलावा चयन के दौरान होने वाले ट्रायल के तहत खेल के मैदान की तैयारी, टेंट, शारीरिक शिक्षक का मानदेय और अल्पाहार की व्यवस्था के लिए खर्च की जायेगी.