chief minister pushkar singh ने राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का किया उद्घाटन

On

देवप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी मलेथा देवप्रयाग विधानसभा पहुंचकर वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी के स्मारक में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी द्वारा निर्मित ऐतिहासिक गुल को देखकर उन्हें नमन किया।

माधोसिंह भंडारी स्मृति में आयोजित राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न स्कूलों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गई मार्च पास्ट रैली को सलामी दी।

Read More उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी यूसीसी : सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने पांच दिवसीय राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का शुभारंभ करते हुए वीर शिरोमणि माधोसिंह भण्डारी के अद्वितीय साहस, त्याग और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें हर्ष की अनुभूति हुई है। यह सामान्य मेला नहीं अपितु एक विशेष त्यौहार है, जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का काम कर रहा है तथा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

Read More UPPCL OTS Registration 2024-25 One Time Settlement Eligibility, Last Date

मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चा शौर्य शक्ति में नहीं अपितु सेवा ओर समर्पण में निहित होता है, जिसकी बानगी वीर शिरोमणि माधोसिंह भण्डारी के कार्यों से मिलती है। उनके द्वारा क्षेत्र की खुशहाली के लिए कठिन एवं विपरीत परिस्थितियों में जो सिंचाई गूल बनाई गई वह आज भी लोगों को लाभान्वित कर रही है। कहा राज्य सरकार उत्तराखंड के विकास और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रेलवे हर क्षेत्र में काम कर रही है।

Read More scholarship.up.gov.in Registration 2024-25 फॉर्म भरे UP Scholarship Apply Online

जनपद टिहरी गढ़वाल में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत 170 किमी. में क्रेश बैरियर निर्माण किया जा रहा है। मुयालगांव में आपदा में बहे पुल के स्थान पर 18 मीटर लंबा बेली ब्रिज बनाया गया। टिहरी झील रिंग रोड़ निर्माण किया जा रहा है। पलायन रोकने, पर्यटन, रोजगार और व्यापार बढ़ाने हेतु नौकरी सृजन के साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है।

महिलाओं और किसानों को सशक्त बनाने हेतु किसानों को एक 3 लाख तक का ऋण बिना ब्याज दिया जा रहा है। प्रदेश के अंदर एक लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। आज स्वयं सहायता समूह अपनी आजीविका को बढ़ाने के साथ ही अन्य को भी रोजगार देने का काम कर रहे हैं। हाउस ऑफ़ हिमालय ब्रांड के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

राज्य सरकार द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया, जिससे प्रतिभावान नौजवानों का विश्वास बढ़ा है और वे अपनी क्षमता के अनुसार नौकरी पा रहे हैं। 19 हजार से अधिक नौकरी देने का काम राज्य सरकार ने किया है। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता कानून बनाने का काम किया जा रहा है। बहुत जल्द सख्त भू कानून बनाने का काम भी किया जाएगा। अपना उत्तराखंड बहुत जल्द अग्रणीय राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए हुए क्षेत्र के विकास हित में मांगपत्र मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा ।इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा निम्न घोषणाएं की गई-मलेथा चौराहे का नाम वीर शिरोमणि माधोसिंह भण्डारी के नाम करने। वीर शिरोमणि माधोसिंह भण्डारी मेला स्थल का विस्तारीकरण करने।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिल्काखाल का भ निर्माण। सूर्य देवी मन्दिर पले बनग कासौन्दर्यकरण।रैतासी सड़क का निर्माणललूडीखाल-फरस्वाणगांव मोटर मार्ग का डामरीकरण करने। भैंसकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण करने का आश्वासन दिया।

Follow Aman Shanti News @ Google News