Varanasi local news : रोशनी से जगमगाएगी काशी, कैंट से गंगा घाटों तक लगेंगी लाइटें, नगर निगम ने बनाई प्लानिंग
By Satish Kumar
On
वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी काशी में भी जोर-शोर से चल रही है। प्रयागराज के साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी भी आएंगे। ऐसे में नगर निगम और जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। कैंट से गंगा घाटों तक लगभग 15 किलोमीटर इलाके को लाइटों से जगमग करने की योजना बनाई गई है। मार्गों पर स्ट्रीट, स्पाइरल और फसाड लाइटें लगाई जाएंगी। इससे रात के वक्त काशी का नजारा अद्भुत दिखेगा।
शहर की सड़कों के साथ ही बोर्ड, खंभों आदि की मरम्मत कराई जाएगी। सड़कों और डिवाइडर की पेंटिंग कराई जाएगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि शहर की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है, ताकि कुंभ स्नान के बाद काशी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न झेलनी पड़े। इसके लिए कार्ययोजना बनाई गई है।
Tags अमर उजाला varanasi/news today hindustan दैनिक जागरण वाराणसी न्यूज़ पेपर टुडे वाराणसी न्यूज़ वीडियो वाराणसी का घटना Varanasi local news Varanasi local news today Varanasi local news today live Varanasi News Live Varanasi Today News Amar Ujala varanasi news वाराणसी का घटन Varanasi News Today Hindustan वाराणसी न्यूज़ हिंदी today आज तक लाइव न्यूज़ वाराणसी वाराणसी न्यूज़ स्कूल बंद वाराणसी न्यूज़ लाइव टीवी 2024