up news : सीएम बृजेश पाठक और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए किया जोरदार स्वागत
संतकबीरनगर ! जिले में चुनावी सरगर्मियां अपने उरूज पर है जहां जिले के दिग्गज व लडाकू नेता पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने हाल ही में घर वापसी यानी बीजेपी ज्वाइन करते हुए BJP प्रत्याशी प्रवीण निषाद की जीत पक्की करने के लिए रात-दिन एक करते हुए निरंतर विधिवत चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में सहयोग मांग कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संजय निषाद के साथ धनघटा विधानसभा क्षेत्र के डेबरी गांव पहुंचे। जहां पार्टी प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में समर्थन की अपील किया। खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और जिला पंचायत बलिराम यादव के नेतृत्व में युवाओं ने ब्रजेश पाठक और अन्य नेताओं का गर्मजोशी से ऐतिहासिक स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने अपने परिवार की राजनीति चमकाने के लिए प्रदेश के समूचे यादव समाज को छलने का काम किया है। श्री पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश से अपने परिवार के आलावा सपा सुप्रीमों ने किसी अन्य यादव को टिकट नहीं दिया है।
उन्होंने पूर्व सांसद स्व भालचंद यादव को याद करते हुए कहा कि श्री यादव संसद के मेरे प्रिय साथी रहे हैं। आम जनमानस में उनकी लोकप्रियता के सभी राजनीतिज्ञ कायल रहे हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है उसकी वाल मैने पहले ही निकाल ली थी। अब उसका कुत्ता भी फेल हो गया है । उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में समाप्त हो चुकी है। किसी सीट पर उसका खाता नही खुलेगा। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संजय निषाद ने कहा कि सपा सरकार में मत्स्य विभाग के पदों पर मुसलमानों की भर्ती करके निषादों के साथ छल किया था।
जिसका हिसाब यहां का निषाद समुदाय सपा को धूल में मिला कर देगा। इससे पहले पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने गुलदस्ता भेंट करके डिप्टी सीएम का ऐतिहासिक स्वागत करते हुए पार्टी प्रत्याशी प्रवीण निषाद को ऐतिहासिक मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री यादव, संजीव राय, डा सत्यपाल पाल, दिगपाल पाल, प्रदीप सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, अवधेश सिंह, मायाराम पाठक, अभयानंद सिंह, अजय पांडेय साहित हजारों लोग मौजूद रहे।