unnao news : सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी समस्त शाखाओं का निरीक्षण

On

उन्नाव ! आज  सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में स्थित समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गणना कार्यालय, स्टोर रूम, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, आर.आई. कार्यालय, आदेश कक्ष आदि को चेक किया गया तथा सभी शाखाओं के रजिस्टरों की प्रविष्टियों को जांचा गया एवं संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये!

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार