Unnao News : डॉ नरेंद्र सिंह ने आज जिले की बांगर मऊ नगर छेत्र में कई अस्पतालो का किया औचक निरीक्षण
By Satish Kumar
On
उन्नाव ! जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने आज जिले की बांगर मऊ नगर छेत्र में कई अस्पतालो का किया औचक निरीक्षण
कई अस्पताल वाले अपने पंजी करण के कागज तक नहीं दिखा पाए
हाईटेक,संगम ,ज्योति अस्पताल बिना पंजी करण के पाए गए
ए सी एम ओ ने दिए निर्देश बोले तत्काल बंद करो अस्पताल
जिले में बिना पंजी करण के अस्पताल की है भरमार
आदर्श अस्पताल के ही कागज मिले ऑन लाइन
जिले के करीब 1300 से 2000 के बीच चल रहे हैं बिना पंजी करण के अस्पताल
Tags Unnao News in Hindi