Unnao News : भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट पुलिस ने किया गिरिफ्तर
उन्नाव। उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत का चिन्ह खेड़ा में युवक की हत्या कर उसकी बाइक घर से दूर मिलने के मामले पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी के सगे भाई वह नाबालिक मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पूछताछ में दोनों अपराध स्वीकार करते हुए कुल्हाड़ी से सोते समय भाई की कर हत्या शव को फेंकने की बताई हैं। ग्राम कचन खेड़ा निवासी सुनील कुशवाहा कि बीती रात 15 अप्रैल को चारपाई में सोते समय कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर कर हत्या कर दी गई थी
वहां चरण आई वह बिस्तर में खून पड़ा दिखा था आनंद फाइनेंस को पुलिस टीम के साथ माता के घर पहुंचे और जांच की खून से लैट्रिन बिस्तर में कुल्हाड़ी भी मिली वही घर के आंगन में वह कमरे के बीच गैलरी में 6 फीट लंबा और 5 फीट गहरा खुदा हुआ गड्ढा भी मिला इसमें आदि मिट्टी भर गई थी खोजबीन करने पर 20 मीटर दूर रहने वाला मौसी के घर तक गया था मृतक के छोटे भाई वह अमन ने उसे समय पुलिस को बताया कि रात में वह गांव में ही मौसी राजू के घर सोने गया था और मां सुंदरी देवी अपने नंदनी के यहां लक्ष्मीपुर गई थी
भगत भाई सुनील घर में अकेला था छोटे भाई अमन की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने जांच शुरू कर दी है घटना किसी भी किसी ने भी करीबी का हाथ होने की शंका जताई जा रही है