मुख्यमंत्री ने तीनों सीट पर कमल के फूल पर विजय दिलाने की अपील की
उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को कन्नौज, कानपुर व उन्नाव में जनसभा की। मुख्यमंत्री ने तीनों सीट पर क्रमशः सुब्रत पाठक, रमेश अवस्थी, साक्षी महाराज तथा अकबरपुर से देवेंद्र सिंह 'भोले' को कमल के फूल पर विजयश्री दिलाने की अपील की। सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस व इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार किया।
कन्नौज में अखिलेश यादव को खूब खरी सुनाई। बोले कि इंडी गठबंधन को यहां प्रत्याशी नहीं मिल रहा था, इसलिए वे चुनाव लड़ रहे हैं। पहले को टिकट दिया,
कन्नौज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आमजन से आह्वान किया कि घर-घर जाकर कहिए कि हमें रामभक्त चाहिए, रामद्रोही नहीं। सीएम ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे। तब सपा के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे। इनके समय में अयोध्या में आतंकी हमला हुआ था। यह लोग आतंकियों के मुकदमे वापस लेते थे। कांग्रेस ने देश और सपा ने यूपी की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया। यह फिर मिलकर जोर आजमाइश करना चाहते हैं।
कांग्रेस अपने और सपा सैफई परिवार को धन-संपदा से परिपूर्ण करने के लिए मैदान में है तो भाजपा राष्ट्रहित के लिए चुनाव लड़ रही है। सीएम ने कहा कि सपा सरकार में गुंडागर्दी का आलम यह था कि प्रदेश की बेटियां रिश्तेदारों या छात्रावास में जाकर रहने को विवश होती थीं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनकी संवेदना राम मंदिर, भारत, रामभक्तों, आमजन के प्रति नहीं, बल्कि माफिया, भारत के खिलाफ वक्तव्य देने वालों के प्रति है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में कहा कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो देश में फिर आतंकवाद और नक्सलवाद का दौर शुरू हो जाएगा। कांग्रेस ने सबसे पहले भारतीय संविधान में संशोधन करते हुए अभिव्यक्ति की आजादी को रौंदने का कार्य किया था।
विपक्षियों पर हमलावर योगी ने कहा कि इंडी गठबंधन नकारात्मक राजनीति के कारण अपनी विश्वसनीयता खो रहा है। इनको पाकिस्तान के हितों और आतंकियों पर दायर मुकदमों को वापस लेने की चिंता होती है। यह चाहते थे कि जैसे भी हो, अयोध्या में राममंदिर का निर्माण न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकी विस्फोट में निर्दोष लोग और जवान शहीद होते थे। अब ये नहीं हो सकता, क्योंकि मोदी सरकार ने आतंकवाद की नाभि पर प्रहार किया है।