Lucknow News: थाने से चंद कदमों की दूरी पर ट्रॉली चालक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा
By Mandola News
On
लखनऊ । थाने की चंद कदमों की दूरी पर ट्रॉली चालक को दबंगों ने बेरहमी से पिटा ।पानी भरने आए ट्रॉली चालक रमेश को पीछे से गिलास मारते हुए लातो घुसो से जमकर पिटा ।पीड़ित के मुताबिक पानी भरने ठाकुरगंज चौराहे पर आया था तभी बेवजह दबंग रोहन और आर्यन ने गालियां देते हुए मारा पीटा
Tags lucknow news