Lucknow News: थाने से चंद कदमों की दूरी पर ट्रॉली चालक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा

On

लखनऊ । थाने की चंद कदमों की दूरी पर ट्रॉली  चालक को दबंगों ने बेरहमी से पिटा ।पानी भरने आए ट्रॉली  चालक रमेश को पीछे से गिलास मारते हुए लातो घुसो से जमकर पिटा ।पीड़ित के मुताबिक पानी भरने ठाकुरगंज चौराहे पर आया था तभी बेवजह दबंग रोहन और आर्यन ने गालियां देते हुए मारा पीटा 

पीड़ित ने इसकी जानकारी थाना ठाकुरगंज को दीठा कुरगंज पुलिस में पीड़ित की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा । पीड़ित के मुताबिक मेडिकल कराने ले गई ठाकुरगंज पुलिस टी बी अस्पताल जहा मामूली सी पट्टी लगाकर  पीड़ित को थमाया अस्पताल वालों ने बाहर की दावों का पर्चापी । ड़ित का कहना मे ट्रॉली चला कर अपना पालन पोषण करता हूं बाहर न जाने दवा कितने की मिलेगी कैसे होगा मेरा इलाज।

Read More जिलाधिकारी ने तंबाकू मुक्ति युवा अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार