सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा तेज रफ्तार करने 6 को रौंदा दो की मौत

On

इटावा। इटावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुपरिया में एक तेज कर ने 6 लोगों को रौंदा सभी किशोर और युवक थे तो वह हल्की छोटे आई है जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें दो की मृत्यु हो गई है घटना गुरुवार रात करीब 11:00 की है। इटावा बेलवा मार्ग पर दुपरिया गांव कुछ युवक और किशोर गर्मी के चलते टहलते हुए सड़क की पटरी पर बैठे थे ,

रोंगटे हुए चली गई गांव में अपरा तफरी मच गई। कुछ लोगों ने गाड़ी का पीछा किया जबकि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटावा में भर्ती कराया गया घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर सीधे इटावा थाने पर आ गया यहां भारी भीड़ पहुंच गई हर कोई आंखों से देख पुलिस ने कार्रवाई का शासन देते हुए सभी को शांत कराया।

Read More Raebareli News : एकल काव्य पाठ व निबंध प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

रास्ते में जोगेंद्र और जीतू की मृत्यु हो गई घटना में आमीन वह महेंद्र को हल्की छूट आई है किशोर और युवक की मृत्यु पर उनके परिवार में कोहराम मच गया प्रभारी रक्षक श्री प्रकाश यादव ने बताया कि दुर्घटना में दो की मृत्यु हुई है कर कब्जे और चालक हिरासत ले लिया गया मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाए।

Read More raebareli news live भीषण ठंड में गौवंशो के रख रखाव को लेकर एसडीएम ने आहूत की बैठक

Follow Aman Shanti News @ Google News