raebareli news live भीषण ठंड में गौवंशो के रख रखाव को लेकर एसडीएम ने आहूत की बैठक

On

 
 
 

महराजगंज, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित गौशालाओं को लेकर एसडीएम सचिन यादव बेहद संजीदा हैं, और गौवंशो के रख रखाव को लेकर लगातार गौशालाओं का निरीक्षण करने के साथ ही खामियां मिलने पर जिम्मेदारों पर नकेल भी कस रहें हैं।

उसी क्रम में एसडीएम सचिन यादव द्वारा आज सोमवार को अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें शिवगढ़ बछरावां के बीडीओ और एडीओ सहकारिता महराजगंज के आलावा सभी पशु चिकित्सक एवं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सभी तीस गौशालाओं के पंचायत सचिवों मौजूद रहे।

Read More रायबरेली: व्यापार मंडल ने लावारिस साधु के शव का करवाया अंतिम संस्कार, 145 लाशों का करवा चुका है संस्कार

Follow Aman Shanti News @ Google News