शुरू हुई Ranbir Kapoor की 'रामायण' की शूटिंग? कैरेक्टर्स के नाम की चर्चा के बीच सेट से आई ये फोटो

On

नई दिल्ली। रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर लोगों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है फिल्म रणबीर कपूर के करियर में बिग बजट मूवी होगी इस फिल्म में कहानी से लेकर कमल के बीएफ एक्स तथा काफी काम किए गए हैं नितेश तिवारी की रामायण की अनाउंसमेंट है तब से फिल्म फंस इसमें बात का क्रेज है कि श्री राम के रूल में रणबीर कपूर कैसे दिखेंगे वहीं इस फिल्म में माता-पिता का रूल के लिए पल्लवी का नाम सामने आया है केजीएफ स्टार यश रावण के रोल में नजर आए हैं।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार