फिरोजाबाद में किसान ने किन परिस्थितियों में जड़े तहसीलदार को थप्पड़, यह जांच का विषय : शशिकांत तिवारी

On

लालगंज/रायबरेली - उत्तर प्रदेश का प्रशासन लगातार चर्चाओं में हैं। कभी पुलिस आईएस अधिकारियों की गाड़ी रुकवा कर हूटर और लाल नीली बत्ती निकाल रही है तो कभी नेताओं की गाड़ी चेक करने के नाम पर बदसलूकी का आरोप लग रहा है।
अभी भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के साथ राजधानी में हुई बदसलूकी के मामले पर एक्शन हो ही रहा था कि अब एक तहसीलदार और किसान के बीच हुई हाथापाई का वीडियो वायरल है।


भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत तिवारी ने फिरोजाबाद में किसान के तहसीलदार को थप्पड़ मारने की घटना पर कहाकि आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार देखी है जिसमे प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस सारी नैतिकता, मानवता व पद की गरिमा को भूल कर केवल उगाही,भ्रष्टाचार, अनुशासनहीनता और आमजन के उत्पीड़न में जुटे हैं, सरकार भी आमजन, किसान, मजदूर, छात्र के उत्पीड़न पर मूक सहमति प्रदान कर रही है। यहां तक कि भाजपा के कार्यकर्ता तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की गालियां और लाठियां खा रहे हैं और बेशर्म सरकार इन अत्याचारियों की पीठ थपथपा शाबाशी दी रही है।

Read More Raebareli News: दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर मजदूरों को वस्त्र व मिठाई वितरित की


मगर देश का किसान अभी इतना कमजोर नहीं हुआ है किसान का इतिहास तो देश व समाज में हो रहे जुल्म से टकराने का रहा है, वह अपने ऊपर जुल्म कैसे सहेगा! भाकियू (श्रमिक शक्ति)के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत तिवारी ने कहाकि किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा।फिरोजाबाद में किसान ने किन परिस्थितियों में जड़े तहसीलदार को थप्पड़, यह जांच का विषय है। उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारी और पुलिस बेलगाम, अधिकांश भ्रष्टाचार और अन्याय में लिप्त हैं।किसान आत्म सम्मान से समझौता नहीं करेगा,गुरबत को ललकारने वालों को करारा जवाब देगा।

Read More राजकीय आईटीआई डलमऊ एवं सरेनी का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर हैंडओवर की कार्रवाई संपन्न

मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का बताया जा रहा है। किसी मामले को लेकर एसडीएम और किसान आमने सामने सामने थे। बातचीत के दौरान तहसीलदार तमतमा गए और किसान को मारने के लिए हाथ उठा दिया, फिर क्या था इतने में किसान ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया।

Read More डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की बैठक संपन्न

थप्पड़ पड़ते ही तहसीलदार लड़खड़ा गए और जमीन पर गिर पड़े। श्री तिवारी ने कहा कि जानकारी में आया है कि पूरा मामला जसराना थाना क्षेत्र के नगला तुर्सी गांव का है। प्रशासन से जुड़े लोग गांव में जमीन से जुड़े विवाद को सुलझाने पहुंचे थे। तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे थे लेकिन बातचीत के दौरान एक किसान पर वह भड़क गए और हाथ उठाने की कोशिश करने लगे, तभी किसान ने थप्पड़ जड़ दिया।

बाद में तहसीलदार की पिटाई की जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस ने हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर शांति भंग करने का आरोप लगा है। शशिकांत तिवारी ने
फिरोजाबाद और आस पास के किसान संगठनों और नेताओं से अपील की है कि वह इस परिस्थिति में पीड़ित किसान के साथ खड़े हों, साथ ही कहाकि भाकियू श्रमिक शक्ति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही फिरोजाबाद जाएगा।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार