CM योगी आदित्यनाथ ने उमड़े जनसैलाब का किया अभिवादन, BJP प्रत्याशी "प्रवीण" के पक्ष में वोट करने की जनसमुह से करी अपील
By Satish Kumar
On
संतकबीरनगर ! जिले में आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव होना है जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए लगातार अपने दाव-पेच लगाने शुरू कर दिये है इसी क्रम में आज मेहदावल विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे और कई हजारों के जनसैलाब को सम्बोधित किया। इस दौरान सीएम योगी को अपने बीच पाकर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के जनता में जबरदस्त उत्साह का माहौल था सभी ने अपने महबूब लीडर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐतिहासिक स्वागत किया।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आये हुए हजारों के जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर जिले में एक बार फिर से कमल खिलाने के लिए जनता से अपील की इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरु बन चुका है भाजपा सरकार में विभिन्न वर्गों के लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने संतकबीरनगर की जनता से प्रवीण निषाद के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में अपने हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।