भाजपा प्रत्याशी जय चौबे ने किया नामांकन

On

संतकबीरनगर। जिले के दक्षिणांचल नाथनगर में स्थित एसआर हॉस्पिटल का परिसर शनिवार की सुबह खचाखच भरा हुआ नजर आया। युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। हजारों दोपहिया वाहन धारी युवा जय चौबे, डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी के साथ ही प्रवीण निषाद का जयघोष करते नजर आए।
 
भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के नामांकन कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के नेतृत्व में निकल रहे बाइक जुलूस में शामिल होने के लिए हजारों युवा उत्साहित नजर आ रहे थे। नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बनाने में जुटे पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में सारी तैयारियां की गई थी। पूर्व विधायक जय चौबे के इस नामांकन जुलूस के बाइक काफिले का नेतृत्व खुद सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवम् जिले के चर्चित समाजसेवी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी कर रहे थे। जैसे ही इस लंबे बाइक जुलूस की अग्रिम पंक्ति के बाइक की डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ड्राइविंग सीट संभाली तो युवाओं का जोश शिखर पर पहुंच गया।
 
गगनभेदी जयघोष और प्रवीण निषाद की ऐतिहासिक विजय का संकल्प लेकर युवाओं का यह लंबा काफिला जिला मुख्याला स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुआ तो धनघटा खलीलाबाद मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप सा हो गया। जैसे ही यह काफिला तामेश्वरनाथ धाम पहुंचा तो जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व में मौजूद सैकड़ों बाइक सवार युवाओं का काफिला भी जुलूस में शामिल हो गया। जगह जगह युवाओं ने जय चौबे और प्रवीण निषाद जिंदाबाद के नारे लगा कर काफिले का स्वागत किया। खलीलाबाद शहर में जैसे ही काफिला पहुंचा तो मानो शहर में जान की स्थिति बन गई।
 
कड़ी मशक्कत के बाद जय चौबे का काफिला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में कामयाब हुआ। पूर्व विधायक जय चौबे का यह लंबा काफिला और डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का नेतृत्व लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। काफिले में नाथनगर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख प्रत्याशी कृष्णचंद्र यादव 'केसी', मायाराम पाठक, युवा नेता निहाल पांडेय, राजेंद्र राय, अंकित पाल, अभय नंद सिंह, वेद प्रकाश पांडेय, आलोक उपाध्याय, अमरनाथ उपाध्याय, तारिफ अली, रवि उपाध्याय, धीरज पांडेय, रत्नेश मिश्र, अजय मिश्र, भीम यादव सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News