RP International Academy : महुली के क्लास रूम, 1 अप्रैल से नौनिहालों की किलकारियों से गूंजेगा कैंपस

On

संतकबीरनगर। महुली क्षेत्र की ग्रामीण प्रतिभाओं को आधुनिक शिक्षा से लैस करने का बीड़ा उठाने वाली आरपी इंटरनेशनल एकेडमी नए शैक्षणिक सत्र में संचालन के लिए तैयार हो चुकी है। 1 अप्रैल से मां सरस्वती की आराधना के साथ ही आरपी इंटरनेशनल एकेडमी का शुभारंभ होगा। सीबीएससीई पैटर्न पर संचालित होने वाली इस एकेडमी के पहले शैक्षणिक सत्र में प्ले वे से लेकर 8वीं तक के नौनिहालों को आधुनिक शिक्षा मिलेगी। संस्थान की तरफ से क्षेत्र की ग्रामीण प्रतिभाओं को शैक्षणिक रूप से परिपक्व बनाने के लिए केरल और दार्जिलिंग के प्रशिक्षित टीचर्स बुलाए गए हैं। आधुनिक और आकर्षक ढंग से सजे क्लास रूम अभिभावकों के लिए आकर्षण का सबब बने हुए हैं। संस्थान में नौनिहालों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था की गई है। एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णचंद्र यादव 'केसी' ने बताया कि इस क्षेत्र में सीबीएससीई पैटर्न की शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को दूर जाना पड़ता था। तमाम अभिभावकों की मांग पर आरपी इंटरनेशनल एकेडमी की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि आधुनिक, संस्कार युक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही संस्थान की स्थापना का मूल उद्देश्य है। श्री यादव ने बताया कि संस्थान में स्मार्ट क्लास से लेकर बच्चों के खेलकूद के साधनों का भी समुचित इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए केरल और दार्जिलिंग के टीचर्स की व्यवस्था की गई है। उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि बच्चों की शैक्षणिक, सामाजिक और शारीरिक शिक्षा को प्रभावी बनाने में संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। श्री यादव ने बताया कि 1 अप्रैल से एकेडमी में शिक्षण कार्य का शुभारंभ होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार