मातृ दिवस पर मां को समर्पित सूर्या के नौनिहालों के खूबसूरत मंचन ने मौजूद माताओं को किया मंत्रमुग्ध
संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद के परिसर में रविवार को मदर्स डे की धूम नजर आई। मां के अनमोल किरदार में समूचा कैंपस डूबा नजर आया। संस्थान के नौनिहालों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां मां के लिए समर्पित करते हुए मातृ दिवस पर मौजूद सभी माताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
मंच से नौनिहालों ने मां को समर्पित अपनी सजीव और मनमोहक प्रस्तुतियां से सभागार में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति को मां की ममता से ओत प्रोत कर दिया। समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि मानव समाज के लिए मां का किरदार प्रकृति से मिला अनमोल तोहफा है। जिस तरह मां के बिना सृष्टि के निर्माण की परिकल्पना बेमानी है उसी तरह मां की ममता, वात्सल्य और स्नेह के बिना व्यक्तित्व का निर्माण भी संभव नहीं है।
श्री चौबे ने सभी को मातृ दिवस की बधाई देते हुए सभी नौनिहालों को मां के सम्मान और स्वाभिमान के प्रति जीवन पर्यंत समर्पित रहने की सलाह दिया। उन्होंने संस्थान में ऐसे प्रेरणादाई कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रबंधन को भी बधाई दिया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस सृष्टि में मां से बड़ा कोई किरदार नही है। मां हमेशा से ही प्रेम, वात्सल्य और त्याग की प्रतिमूर्ति रही है। मां के ममता की छांव से वंचित हुए इंसान के दिल में जीवन पर्यंत एक टीस बनी रहती है। डा चतुर्वेदी ने सभी नौनिहालों को जीवन में मां की महत्ता को परिभाषित करते हुए मां के सम्मान के लिए समर्पित रहने को प्रेरित किया।