मातृ दिवस पर मां को समर्पित सूर्या के नौनिहालों के खूबसूरत मंचन ने मौजूद माताओं को किया मंत्रमुग्ध

On

संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद के परिसर में रविवार को मदर्स डे की धूम नजर आई। मां के अनमोल किरदार में समूचा कैंपस डूबा नजर आया। संस्थान के नौनिहालों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां मां के लिए समर्पित करते हुए मातृ दिवस पर मौजूद सभी माताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी, सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की एमडी शिखा चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Read More Raebareli News: राधा कृष्ण संस्कृत महाविद्यालय में देखा गया संस्कृत छात्रवृत्ति शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

मंच से नौनिहालों ने मां को समर्पित अपनी सजीव और मनमोहक प्रस्तुतियां से सभागार में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति को मां की ममता से ओत प्रोत कर दिया। समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि मानव समाज के लिए मां का किरदार प्रकृति से मिला अनमोल तोहफा है। जिस तरह मां के बिना सृष्टि के निर्माण की परिकल्पना बेमानी है उसी तरह मां की ममता, वात्सल्य और स्नेह के बिना व्यक्तित्व का निर्माण भी संभव नहीं है।

Read More जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न

श्री चौबे ने सभी को मातृ दिवस की बधाई देते हुए सभी नौनिहालों को मां के सम्मान और स्वाभिमान के प्रति जीवन पर्यंत समर्पित रहने की सलाह दिया। उन्होंने संस्थान में ऐसे प्रेरणादाई कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रबंधन को भी बधाई दिया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस सृष्टि में मां से बड़ा कोई किरदार नही है। मां हमेशा से ही प्रेम, वात्सल्य और त्याग की प्रतिमूर्ति रही है। मां के ममता की छांव से वंचित हुए इंसान के दिल में जीवन पर्यंत एक टीस बनी रहती है। डा चतुर्वेदी ने सभी नौनिहालों को जीवन में मां की महत्ता को परिभाषित करते हुए मां के सम्मान के लिए समर्पित रहने को प्रेरित किया।

Read More उद्यान मंत्री ने आयुष्मान पखवाड़े का किया शुभारम्भ

 

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार