UP News : आबकारी विभाग ने पकड़ी 110 लीटर अवैध कच्ची शराब
By Satish Kumar
On
जिलाधिकारी तहसील लालगंज में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लालगंज संजीव सिंह , आबकारी निरीक्षक आनंद कुमार पाठक,आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा जनपदीय आबकारी स्टाफ के साथ उपजिलाधिकारी लालगंज , मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खीरो के अंतर्गत स्थित ग्राम देवी खेड़ा , बेहटा सातनपुर व मोहनपुरा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों , आसपास के जंगलों , तालाब के किनारे आदि स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई।