UP News जिलाधिकारी ने बालगृह बालिका का किया औचक निरीक्षण कर, दिए आवश्यक निर्देश

On

Up news live ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने स्वयं सेवी संस्था गांधी सेवा निकेतन द्वारा संचालित बालगृह (बालिका) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 50 बालिकाओं की क्षमता वाले बालिका गृह में 10-18 वर्ष की 47 बालिकायें आवासित पाई गई। बालिकाओं की नियमित शिक्षा-दीक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं काउन्सलिंग आदि की समुचित व्यवस्था पाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित रूप से सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण आदि नियमानुसार किया जाए।
 


 जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने बताया कि संस्था की 05 बालिकाये कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हरचन्दपुर में अध्ययनरत है। आवासित 47 बालिकाओ में से पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित 21 सी०आर०पी०सी 22 तथा 09 सामान्य बालिकायें है। बालिकाओं की देखरेख हेतु स्वयं सेवी संस्था द्वारा अधीक्षक, केस वर्कर, परामर्शदाता, लेखाकार, हेल्पर, गार्ड, चतुर्थश्रेणी सहित तैनात किये गये है। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, संस्था संचालक अरूण कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Follow Aman Shanti News @ Google News