प्रभारी मंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश
By Sunil Yadav
On
रायबरेली ! मंत्री,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग विभाग श्री राकेश सचान जी का आगमन जनपद में हुआ। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण भवन में उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने सरकारी कार्यों में तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाते हुए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में उच्च अधिकारी ने भी अपने विचार साझा करते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशा) सिद्धार्थ, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धि लाल,नगर मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जिला खाद एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संतोष गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।