रायबरेली में टैंक की दीवार धंसने से हादसा, किशोर की मौत

On

Uttar Pradesh News, Raebareli News ! बछरावां थाना क्षेत्र में शनिवार को नवनिर्मित टॉयलेट के टैंक की दीवार धंसने से पानी का टैंक अचानक से भरभराकर गिर गया. इस दुर्घटना में टैंक के नीचे एक किशोर दब गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि शनिवार को बछरावां थाना क्षेत्र के भूप खेड़ा मजरे कुर्सी गांव में 17 साल का शिवम पुत्र रामनरेश लोधी शौचालय के बगल में बरसात से भरा पानी को हटाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान अचानक से शौचालय के टैंक की दीवार धंस गई, जिससे शिवम की मौत हो गई.

Read More Kiss miss day : क्रिसमस पर रोटी बैंक सोसाइटी ने विरित किए फल और बिस्किट

Follow Aman Shanti News @ Google News