विश्व एड्स दिवस के अवसर जिला विधिक द्वारा विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न
By Mandola News
On
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 महेन्द्र मौर्या के एड्स ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (HIV) के संक्रमण के कारण होने वाला महामारी का रोग है। जागरुकता शिविर में पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा बताया गया कि एड्स रोग से पीड़ितों के साथ भेदभाव किया जाना गलत है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति भी गौरवमयी जीवन जीने के अधिकारी है। उक्त जागरुकता शिविर में एड्स बीमारी के बचाव के तरीकों को विस्तार से समझाया !