सूरजदत्त कांतीदेवी महाविद्यालय खीरों में आयोजित स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण समारोह

On

खीरों, रायबरेली। रविवार को कस्बा खीरों के सूरजदत्त कांतीदेवी महाविद्यालय में स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी ने  बीए, बीएससी के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और एम ए के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए। इस समारोह में कुल 29 बच्चों को टेबलेट और 116 बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। 

 

Read More मुंशीगंज शहीद स्मारक पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व गणमान्य जनों द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

सूरजदत्त कांतीदेवी महाविद्यालय खीरों में आयोजित स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि आज का युग वैज्ञानिक युग है। फोन या टेबलेट के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी सेवाओं में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। फोन का सदुपयोग परम आवश्यक है। फोन का दुरुपयोग करने से समय और जीवन दोनों बर्बाद होते हैं।

Read More UP Crime: उन्नाव में किशोरी का किडनैप कर दुष्कर्म, बचने के लिए साउंड बॉक्स में बंद कर ठोंकी कील

Raebareli News In Hindi

Read More न्यायिक अधिकारियों की निगरानी समिति द्वारा बालिका आश्रय गृह का किया गया निरीक्षण

इस अवसर पर एम ए के छात्र जेबा खातून, अंजली वाजपेई, दिनेशचंद्र, लक्ष्मीदेवी, पूनम यादव, सलमाबानो, ललिता देवी, प्रांशू यादव, वैशाली सिंह, सत्य गरिमा आदि सहित 29 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। बीए और बीएससी के छात्र ज्योति, रागिनी, कोमल देवी, रीमा देवी, प्रिया पटेल, रूबी, पूजादेवी, प्रियंकादेवी, सोनम देवी, सीमा आदि सहित 116 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि रावेंद्र त्रिपाठी, सचिव राजेन्द्र त्रिपाठी, प्राचार्या डॉ सीता उपाध्याय, शिक्षक प्रवीण सिंह, मो०इलियास, अर्चना सिंह, दिव्या गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, राम सिंह, संत कुमार, आशा वर्मा, सुमन यादव, प्रियंका साहू, लालती आदि सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी और बच्चे उपस्थित थे।

Follow Aman Shanti News @ Google News