Road Accident News Today : बारात से लौटते समय हुआ हादसा स्कॉर्पियो में सवार आठ में चार की मौत चार घायल

On

रायबरेली ! जिले में मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालिन के पूर्व गांव में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा गांव के पास महाराजगंज ट्रेन की रेलिंग को तोड़ते हुए बोलेरो नीचे जा गिरी इसमें आठ लोग सवार थे

जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई घटना गुरुवार रात 3:00 की है यह सभी लोग अमेठी जिले से बारात में शामिल होकर अपने घर लालगंज वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक की छत की आ गई तभी यह हादसा हो गया करने वालों में पंकज पाल,  राघवेंद्र यादव, दीपक  कुमार, अवधेश कुमार सभी निवासी लालगंज को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चारों को मृतक घोषित कर दिया ।

Read More UP Samuhik Vivah Yojana Online Registration 2024 : यूपी सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं लाभ

घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है घरेलू में मुकेश पाल अंकुश पाल बबलू पांडे और प्रमोद कुमार घायल हो गए हैं मिल एरिया थानेदार का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी

Read More badaun news ; बदायूं के चार बच्‍चों की हरियाणा में दर्दनाक मौत, शव पहुंचे तो गांव में मचा कोहराम

Follow Aman Shanti News @ Google News