Aligarh local news : ऑपरेशन में लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों का अस्पताल पर हंगामा

On

अलीगढ़ ! अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र स्थित राजुल नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने समय पर ऑपरेशन नहीं किया, जिससे गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। बावजूद इसके, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर बच्चे को सुरक्षित निकालने का आश्वासन दिया था।

हालांकि, समय पर उपचार न मिलने और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रसूता और नवजात की मौत हो गई। मृतका, हाथरस जिले के मैडू गांव की रहने वाली थी, जिसे दो दिन पहले राजुल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उनकी मरीज को प्राथमिकता न देते हुए पहले अन्य मरीजों के ऑपरेशन किए। घटना के बाद अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। परिजन डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना की जांच जारी है।

Read More India’s successful test of hypersonic missile puts it among elite group

Follow Aman Shanti News @ Google News