Raebareli News : आचार संहिता लगने के बाद जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

On

 आचार संहिता लगने के बाद जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
 
विकास खंड लालगंज के ग्राम पंचायत सचिवालय आलमपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने मतदाताओं से आह्वान किया कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेकर इस महापर्व को सफल बनाने में  अपना योगदान दे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई।
Follow Aman Shanti News @ Google News