Raebareli News : न्यायिक अधिकारियों की निगरानी समिति द्वारा बालिका आश्रय गृह का किया गया निरीक्षण

On

Raebareli News ! मा० जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में आज न्यायिक अधिकारियों की समिति के द्वारा बालिका आश्रय गृह स्थित चक धौरहरा रायबरेली का निरीक्षण किया गया। समिति की अध्यक्षा प्रतिमा, सदस्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य व सदस्य प्रभाष त्रिपाठी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय व श्रेया सोलंकी अपर सिविल जज(जू0डि0) तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान गांधी सेवा निकेतन के आश्रय गृह में आवासित बालिकाओं से बातचीत करके उनका हाल-चाल जाना गया। आश्रय गृह में रहने वाली बालिकाओं द्वारा समिति को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। समिति के द्वारा आवासित बालिकाओं के शैक्षणिक, मानसिक व सामाजिक विकास हेतु मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

Read More Raebareli 03 दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन


समिति द्वारा आश्रय गृह के बालिकाओं के नियमित चिकित्सकीय जांच कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं के अल्पवयस्कता को देखते हुए नियमित काउंसिलिंग कराये। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि जो बालिकाएँ पढ़ने की इच्छुक है उनका दाखिला एन0आई0ओ0एस0 के जरिए कराया जाए। 

Read More वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25 PDF देखें Sspy-up.gov.in

Follow Aman Shanti News @ Google News