Raebareli News ! छात्र/छात्राएं छात्रावास के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन
By Satish Kumar
On
Raebareli News ! जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया है कि जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, सिविल लाइन रायबरेली, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, बछरावां, राजकीय अनुसूचित जाति (बालिका) छात्रावास एवं बाबू जगजीवन राम अनुसूचित जाति छात्रावास, रायबरेली में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने व जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 निर्धारित की गई थी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक क्षमता के अनुरूप आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण आवेदन पत्र प्राप्त करने व जमा करने की अब अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र/छात्राएं किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक छात्रावास कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे।