Raebareli News : रायबरेली ऊंचाहार न्यूज़ today : आशा कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
रायबरेली ऊंचाहार न्यूज़ today ! स्वास्थ्य विभाग द्वारा साल 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए बुधवार को आशा सम्मेलन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम फिरोज़ गांधी डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा आशा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कि आशा कार्यकर्ताएं स्वास्थ्य विभाग और समुदाय के बीच की रीड की कड़ी हैं। स्वास्थ्य कार्यक्रमों को समुदाय तक पहुंचाने में इनका अहम योगदान है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला ने कहा की आशा हमारे जीवन की और स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों की आशा है इन्हीं के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम क्रियान्वित किए जाते हैं स्वास्थ्य संबंधी एक-एक योजना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हमारी आशा बहने एक कड़ी के रूप में करती हैं।
इस मौके पर आशा संगिनी द्वारा रखे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि उनकी सभी समस्याओं से सरकार अवगत है तथा जल्द ही उसका समाधान निकाला जाएगा। आशा बहुएं निराश ना हो क्योंकि आशाओं पर समाज और देश की आशा टिकी हुई है। इस अवसर पर पूजा यादव मुख्य विकास अधिकारी, रामलाल अकेला पूर्व विधायक, शरद कुमार त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जयपाल वर्मा जिला प्रोबेशन, डॉ राधा कृष्ण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ निर्मला साहू मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ पीके बैसवार, डॉअशोक रावत, डॉ राकेश यादव ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी एस अस्थाना, अंजली सिंह , आभा सोनकर, सुरेंद्र कुमार पांडे, जयराम यादव, रत्नाकर पांडे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, नगरी स्वास्थ्य समन्वय विनय पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया, राजकुमार साहू जिला लेखा प्रबंधक, बृजेंद्र बी सी शुक्ला डीसीपीएम, संतोष कुमार सिंह प्रेम शंकर शर्मा मदुरई सिंह आदि-मौजूद रहे।
इन्हें किया गया सम्मानित-ब्लॉक स्तर पर विभिन्न मानकों पर प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली आशा बहू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयाl प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आशा को रुपए 5000, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली को रुपए 3 000 ,एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली आशा को ₹1000 की धनराशि उसके खाते में स्थानांतरित कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में संगिनी को भी सम्मानित करते हुए ऊंचाहार ब्लॉक से माया देवी, डलमऊ ब्लॉक से फूल कुमारी, जतूवा टप्पासे उषा वाजपेई को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर परिवार का कल्याण कार्यक्रम में बेहतर योगदान देने वाले शल्य चिकित्सकों,चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों, बीपीएम, बीसीपीएम, एएनएम, स्टाफ नर्स एवं आशा संगिनी, आशा बहू को भी सम्मानित किया गया।