Raebareli News : प्रेक्षक-डीईओ-एसपी ने स्ट्रांग रूम स्थल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
By Mandola News
On
रायबरेली ! रायबरेली श्री प्रियातु मण्डल और श्री बाबूलाल मीना ने अमेठी सामान्य प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज और पुलिस प्रेक्षक श्री दीपक गहलावत के साथ सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए गोरा बाजार स्थित मतगणना कक्ष सहित बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे से लगातार स्ट्रांग रूमो पर कड़ी नजर रखी जाए। इस अवसर पर उन्होंने मतगणना कार्य को सकुशल अधिकारियों को निर्देश भी दिए।