Raebareli News : कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों की बैठक सम्पन्न
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक बैठक कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियोजन कार्यों को और गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी की जाए ताकि अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि न्यायालय में गवाहों से शत प्रतिशत साक्ष्य परीक्षण कराया जाये, ताकि अभियोजन मजबूत हो सके। जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अधिकारियों और अधिवक्ताओं से कहा कि अभियोजन कार्यों में कोई ढिलाई न हो ताकि न्याय का पूर्ण पालन हो सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमृता सिंह अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व शासकीय अधिवक्ता गण उपस्थित रहें।
Tags Raebareli News