Raebareli News : कुष्ठ सेवा आश्रम में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

On

रायबरेली ! उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तरुण सक्सेना के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वाधान में कुष्ठ सेवा आश्रम हनुमंत पुरम रायबरेली का निरीक्षण अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली, श्री उमाशंकर कहार द्वारा किया गया। सचिव द्वारा कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सभी कुष्ठ रोगियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना गया तथा सभी कुष्ठ रोगियों के लिए विधिक जागरूकता व सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत सचिव द्वारा सभी कुष्ठ रोगियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर के पश्चात सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा कुष्ठ रोगियों को फल का वितरण भी किया गया।

Follow Aman Shanti News @ Google News