Raebareli News रेस्टोरेंट में शार्ट सर्किट होने से 20 लख रुपए का सामान जलकर राख

On

Raebareli News ! रायबरेली प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर खोजबीन स्थित बटोही रेस्टोरेंट में बिजली के साथ सर्किट होने से 20 लाख के करीब फर्नीचर जलकर राख हो गए हैं आग बुझाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने की चपेट में आकर फायर विकेट कार्मिक अमीर रूप से झुलस गए हैं जिससे गंभीर हालत में कस जिला अस्पताल किया गया है,

रेस्टोरेंट चालक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि रूस की तरह बुधवार भी रात करीब 11:00 बजे रेस्टोरेंट बंद कर कर्मचारियों के साथ अपने घर चले गए रात में रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई राजस्थानी लोगों की सूचना पर वह भाग कर होटल पहुंचे तो होश उड़ गए देखकर टांग रह गए और सूचना आज विभाग को दी गई जब तक संकल्प पहुंचे तब तक रेस्टोरेंट काउंटर समेत फर्नीचर एक कलर सोफा सेट मैच कुर्सी की चीनी शहद मीठा सामग्री जलकर खराब हो गई!

Read More Jaunpur local news : मां को बताया मौत का जिम्मेदार, वीडियो बनाकर बेटे ने किया सुसाइड


मौके पर पहुंचे फायर विकेट के जवानों ने काफी देर की बात कड़ी मशक्कत पर आग काबू पाई गई इस बीच रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर फटने से आज की लिप की चपेट में आकर टारगेट स्टेशन सुरक्षाकर्मी झुलस गया आंसुओं से सीएससी पहुंचाया गया रेस्टोरेंट संचालक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि काउंटर में रखे करीब ₹500000 समेत 20 लख रुपए की कीमत की सामग्री जल कर रहा हो गई है ,

Read More Mukhyamantri Samuhik Vivah : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक से अधिक लाभार्थी जोड़ों का कराये पंजीकरण

सीएससी अधीक्षक मनोज शुक्ला ने बताया कि एग्री सामान के सुरक्षाकर्मी हंस को प्राथमिक उपचार के लिए बाद गंभीर हालत से में जिला सरकार रेफर कर दिया गया है, कोतवाली अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जान खान नहीं हुई है मामले की जांच की जा रही है

Read More Ration Card List 2025 – दिसंबर महीने की अपडेट जारी, अपना नाम देखने के लिए यहां जानें आसान तरीका

Follow Aman Shanti News @ Google News