Raebareli News : जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत भदोखर के पंचायत भवन,तालाबों और सड़कों की साफ-सफाई का किया निरीक्षण

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राही विकासखंड के ग्राम पंचायत भदोखर  का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने पंचायत भवन, तालाबों और सड़कों की साफ-सफाई और मरम्मत कार्य का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को सुना।

ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ग्रामीणों द्वारा बारात घर और स्ट्रीट लाइट की  मांग की जा रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत में बारात घर और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए।

Read More Raebareli News : जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी गौरी राठौर, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags