एकेडमी के एमडी डा.उदय ने प्रताप चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण को किया रवाना
By Satish Kumar
On
संतकबीरनगर ! जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद का शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण शुरू हो चुका है। अध्ययनरत छात्र छात्राओं को प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। इस दौरान छात्रो ने मगहर में कबीर दास जी के दर्शन किया।
आपको बता दे कि दौरान एकेडमी के प्रबंध निदेशक डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में सूर्या सीनियर सेकेंडरी के छात्र-छात्राएं को जिले के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया है। शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण शुरू कर दी गयी ही। आज टूर रवाना हुआ। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए शैक्षिक भ्रमण का होना अत्यंत आवश्यक है।
Read More UP CM : कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का डीएनए, उसने सिर्फ सत्ता के लिए देश को दो टुकड़ों में बांट दिया
इसी क्रम में आज प्लेवे से यूकेजी तक के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शीतकालीन शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जनपद के ऐतिहासिक स्थल मगर में पहुंचकर कबीर दास जी समधी और मजार पर जाकर मत्था टेका और वहीं जनपद के ऐतिहासिक मंदिर तामेश्वर नाथ धाम पहुंच कर भगवान शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे