Raebareli News : जिलाधिकारी ने दिलाई सभी को "स्वच्छता की शपथ"

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता की शपथ  दिलाते हुए कहा कि मैं स्वयं, स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी को करने दूंगा। 

Follow Aman Shanti News @ Google News