Raebareli News : जंगल में मिला लापता युवक का शव, इकलौते लड़के की हत्या से इलाके में कोहराम

On

Raebareli News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली से बड़ी खबर आ रही है। यहां दो दिनों से लापता 18 साल के युवक का शव जंगल में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चाकुओं के कई घाव मिले हैं। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

ये है पूरा मामला
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के रहने वाले 18 साल का अमन पिछले दो दिनों से लापता था। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार की देर रात जीएसटी स्कूल के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अमन के परिजनों ने शव की पहचान की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घर का इकलौता चिराग था अमन
बताया जा रहा है कि अमन परिवार का इकलौता लड़का था। खेतीबाड़ी का काम किया करता था। उसकी इस प्रकार से निर्मम हत्या कैसे हो गई, यह कोई समझ नहीं पा रहा है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

Follow Aman Shanti News @ Google News