रायबरेली में अर्जुन पासी हत्या काण्ड आरोपी को अरेस्ट किया जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन

On

 रायबरेली में अर्जुन पासी हत्या काण्ड के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए एवम् मुख्य आरोपी को अरेस्ट किया जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन होना था लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन की अनुमति न होने का हवाला देकर टालने की कोशिश करने के बावजूद भी राष्ट्रीय कल्याण मंच एवम् कई संगठनों के लोग डटे रहे ,अनोद कुमार रावत ने कहा की हम पीड़ीत परिवार को न्याय दिलाने के लिए आएं हैं एवं देवेन्द्र भीमराज को फर्जी मुकदमे में फसाकर जेल भेजा गया है ये ठीक नहीं, उनकी तत्काल रिहाई कराई जाय !

मौके पर भारी संख्या में समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे , रमाशंकर भीम,रमेश कुमार रावत, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय कल्याण मंच, वीरू पासी, गुड्डन राज पासी, अक्षय लाल सरोज, बोधराम पासी, संजय रावत, शिव शंकर रावत, हरिपाल रावत, मनोज कुमार रावत, आलोक बौद्ध, सोनू रावत श्रवण कुमार रावत, आदि

Read More UP Ration Card List 2024-25, nfsa.up.gov.in Status Check District Wise

Follow Aman Shanti News @ Google News