महाकालेश्वर मंदिर में भंडारे की तैयारियां शुरू

On

रायबरेली। महाकालेश्वर मंदिर की स्थापना वर्षगांठ की तैयारी जोरों पर हैं। पिछले 21 वर्षों से अनवरत हो रहे इस आध्यात्मिक उत्सव में हजारों श्रद्धालु देवाधिदेव भगवान महाकाल मंदिर में दर्शन पूजन के साथ भंडारे में शामिल होते हैं। इस वर्ष भी 25 फरवरी को मंदिर की होने वाली स्थापना वर्षगांठ पर तैयारी शुरू हो गई हैं।

ओम श्री महाकालेश्वर मंदिर सेवा समिति की उपाध्यक्ष एवं संस्थापक उषा सिंह ने बताया कि इन्दिरा नगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में स्थापना दिवस मनाने के लिए शुक्रवार से मंदिर में रंगाई-पुताई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 फरवरी को होने वाले विशाल भंडारे की तैयारियां की जा रही हैं।

Read More उद्घाटन मैच में रायबरेली ने झांसी को हराया उद्घाटन मैच में रायबरेली ने झांसी को हराया

श्रीमती सिंह ने बताया कि कई कुंतल भोजन सामग्री बनवाई जाएगी, जिसमें पूड़ी, सब्जी, खीर आदि प्रसाद भक्तों को परोसा जाएगा। इसके अलावां उन्होंने मंदिर के पुजारी केश कुमार मिश्रा व अन्य शिव भक्तों से भंडारा की तैयारियों से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

Read More Raebareli News : सीडीओ की अध्यक्षता में शीतलहर, ठण्ड व पाला से बचाव हेतु बैठक सम्पन्न

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags