उच्च जोखिम समूह के विधिक अधिकार विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन

On

रायबरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बबली के निर्देश पर अपर जिला अध्यक्ष जनपद शहर के मार्गदर्शन का समाज की मुख्य धाराओं से कटे हुए उच्च ज्योति समूह के विधिक एवं सामाजिक रूप से जागरूक किया जाने के लिए जिला विधिक प्राधिकरण रायबरेली फाउंडेशन के संयुक्त प्रावधान में एकदम विभाग बोर्ड में विद्युत जामवाल का शेर का आयोजन। सिविल में उपस्थित कुछ जोखिम समूह के लोगों को विधिक अधिकार पर विषय में जानकारी दी गई बताया गया !

कि उच्च जोखिम समूह के बिना किसी भेदभाव गरिमापूर्ण शिविर का उचित समूह में जीवन का अपहरण अधिकार है जो कि इस अवसर पर सामान्य प्रदान करते हुए समाज सम्मान पूर्वक स्थान प्राप्त करने का अधिकार है स्वयं सेवा पवन कुमार श्रीवास्तव से द्वारा बताया गया कि यौन कर्मी समुदाय के किसी प्रकार की विधि सहायता की आवश्यकता होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निशुल्क विधि सहायता प्रदान की जा सकती है।

Read More Chitrakoot News ; नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का युवाओं ने किया स्वागत

Follow Aman Shanti News @ Google News