राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार
By Satish Kumar
On
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार वाहन के माध्यम से डोर टू डोर पैम्फलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव व मनोज कुमार प्रजापति के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए नगर पालिका की गाड़ी में लगे ध्वनि यंत्र के माध्यम से लोक अदालत से सम्बन्धित आडियो क्लिप बजवाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त वादकारियों एवं अधिवक्तागणों से अनुरोध है कि दिनांक 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करावे। साथ ही ऐसे वाद जो अभी तक न्यायालय में दाखिल नहीं किये गये है, उनको प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित कराये। इसके अतिरिक्त ई-चालानी व चेक बाउंस के मामलों का सरल व सहज तरीके से लोक अदालत में निस्तारण कराया जा सकता है।