सिद्धि कला बीथिका राष्ट्रीय कला केन्द्र का वार्षिकोत्सव शुभारम्भ

On

रायबरेली। 38वां श्री कृष्ण जन्म महोत्सव एवं सिद्धि कला बीथिका राष्ट्रीय कला केन्द्र का वार्षिकोत्सव शुभारम्भ श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड, जम्मू कश्मीर के चीफ आर्टिस्ट षिव शंकर शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।  एकता सदन गुलाब रोड के सभागार में अर्जुन मस्ताना एवं पार्टी तथा स्वामी नरेन्द्र देवानंद एवं ग्रुप द्वारा भगवान श्री कृष्ण और श्री राधा के सुमधुर भजन गोपीगीत प्रस्तुत किये गये।


इस अवसर पर काव्या शर्मा एवं आर्या शुक्ला द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।  भगवान श्री राधा कृष्ण पर आधारित झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
उधर दूसरी ओर सिद्धि कला बीथिक मुख्यालय में थर्माकोल की सहायता से बने श्रीकृष्ण जन्म भवन में योगेष्वर भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्योत्सव रात्रि 12 बजे बड़ी धूमधाम से मनाया गया एवं भगवान के बधाई गीत कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये।

Read More Raebareli News : वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित किया गया शिविर


श्री कृष्ण लाल स्मृति एवं सुषीला देवी स्मृति पुरस्कार दोनो कलाकार ग्रुप को प्रदान करने के साथ सभी कलाकारों एवं झांकी के सजे बच्चों को प्रषस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह महोत्सव अध्यक्ष हरी शंकर शर्मा द्वारा दिया गया।  
छः दिवसीय महोत्सव का समापन 31 अगस्त को सायंकाल विविध आयोजनों के साथ किया जाएगा।

Read More Unnao: युवक की मौत, पत्नी से झगड़े के बाद दूसरी मंजिल से कूदा

Follow Aman Shanti News @ Google News